नामी स्कूल की कारगुजारी, फीस नहीं देने पर दो घंटे रोके रखे छात्र
शहर के एक नामी स्कूल की कारगुजारी से 50 से अधिक बच्चों के अभिभावकों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्कूल ने तीन माह की एडवांस फीस जमा नहीं कराने पर बच्चों को छुट्टी के बाद भी दो घंटे तक रोके रखा। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

जानकारी के अनुसार शहर के एक नामी स्कूल ने बच्चों से जनवरी, फरवरी और मार्च की एडवांस फीस जमा कराने को कहा था। बताया गया कि करीब 50 से अधिक बच्चों ने जनवरी माह में मार्च माह तक की एडवांस फीस जमा नहीं कराई थी।


गेट बंद कर फीस जमा न कराने वाले बच्चों को रोका



मंगलवार को सुबह आठ बजे स्कूल में परीक्षा थी। साढ़े दस बजे परीक्षा समाप्त हुई तो उसके बाद गेट बंद कर फीस जमा न कराने वाले बच्चों को वहीं रोक दिया गया। बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने फीस के नाम पर बच्चों को इस तरह जबरन रोक जाने पर कड़ी नाराजगी जताई।

अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल मनमाने तरीके से तीन माह की एडवांस फीस जमा करा रहा है। यहीं नहीं एडवांस फीस में देरी पर पेनल्टी भी वसूल कर रहा है। जो कि पूरी तरह गलत है। अभिभावकों ने इसके खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत की चेतावनी दी। बाद में जल्द फीस चुकाने की बात पर बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ भेज दिया गया।




इंतजार कर रिक्शा वाले भी लौटे



परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को लेने पहुंचे रिक्शा वाले भी करीब पौन घंटा तक इंतजार करने के बाद लौट गए। इसके बाद स्कूल पहुंचे अभिभावकों को निजी वाहनों से बच्चों को घर ले जाना पड़ा।

इस तरह की कोई शिकायत रुड़की के किसी स्कूल से अभी तक नहीं मिली है। अगर शिकायत आती है तो मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ब्रह्मपाल सिंह सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)